लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जाने को 15 नवंबर अंतिम तारीख तय की गई थी। फिर भी अभी तक पूरे गणना प्रपत्र नहीं बंट सके हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 16.97 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जाने हैं। वहीं विभिन्न जिलों से लगातार बीएलओ के घर-घर न पहुंचने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। लखनऊ, आगरा, अलीगढ़ और अयोध्या इत्यादि जिलों से लोग शिकायत कर रहे हैं। प्रदेश में 15.44 करोड़ मतदाताओं में से अभी तक 15.27 करोड़ मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं। अब तक कुल 98.90 प्रतिशत मतदाताओं को यह गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं। लोगों के पास ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने और जमा करने का भी विकल्प है। मतदाता voters.eci.gov.in के माध्यम से गणना प्रपत्...