महाराजगंज, मई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में तय डेट के बाद डिग्री लगाने वाले दस शिक्षकों की बर्खास्तगी की फाइल तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को इन शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी की जा सकती है। शिक्षकों में इस बात को लेकर कौतूहल बना है कि कौन-कौन शिक्षक बर्खास्त होने वाले हैं? 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए एक दिसंबर 2018 को अधिसूचना जारी हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि ऐसे अभ्यर्थियों के भी आवेदन स्वीकार कर लिया गया, जिन्होंने निर्धारित डेट 22 दिसंबर 2018 के बाद डिग्री लगाई थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट व बेसिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को नोटिस जारी स्पष्टीकरण लेने की कार्यवाही शुरू की है। तय डेट वाले दस शि...