लखनऊ, फरवरी 17 -- - खनन निदेशक ने औचक निरीक्षण में पाईं गड़बड़ियां लखनऊ, विशेष संवाददाता भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव और निदेशक माला श्रीवास्तव ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ अवैध खनन, अवैध परिवहन, जालौन में स्थापित चेक गेट और स्वीकृत भंडारण स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गड़बड़ियां मिलीं। स्वीकृत क्षेत्र के इतर खनन किए जाने पर हमीरपुर के खान निरीक्षक की जवाबदेही तय करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। कानपुर में तीन वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के बांदा और महोबा से उपखनिज लोड कर परिवहन करते पाए गए। इन वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई और बांदा व महोबा के अधिकारियों को सोर्स पॉइन्ट पर ओवर लोडिंग रोकने के निर्देश निदेशक ने दिए। हमीरपुर में स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन की जांच की गई, जिसमें स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अ...