सीवान, मई 25 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। साहित्य कला मंच, प्रगतिशील लेखक संघ और पीपल स्क्वायर के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा में हिंदी और भोजपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार तैयब हुसैन पीड़ित को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता चिकित्सक डॉ. यतींद्रनाथ सिंह ने की। संयोजक प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने तैयब हुसैन पीड़ित के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शोध आलेख प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. यतींद्रनाथ सिंह ने कहा कि वे प्रगतिशील चेतना से जुड़े थे। डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. तैयब हुसैन ने लोक साहित्य को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत किया। नाट्य संस्था जागृति के सचिव दीपक ने कहा कि साहित्य के माध्यम से समाज को राह दिखाई। प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे प्रगतिशील विचारधारा से जुड़े थे । डॉ. राजेश पांडेय उनके योगदान को ...