मऊ, सितम्बर 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ब्लॉक के ग्राम टड़वा चौबेपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.रामबदन ने किशोर तथा किशोरियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। नशीले पदार्थ का उपयोग नहीं करने तथा दूसरों को भी इसके बारे में जानकारी देने की अपील की। इस अवसर पर डा.नीतू शर्मा, सर्वेश सिंह, डा.शैलेश, राघवेंद्र कुमार, सरोज यादव आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...