बलरामपुर, मई 2 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय कस्बा के कन्या इंटर कॉलेज परिसर मेंभारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत नशा एवं तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों पर जन-जागरूकता शिविर आयोजित की गई, जिसमें लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 51बटालियन उत्तर प्रदेश एनसीसी बलरामपुर की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई थर्ड अफसर रोहिणी कुमार, सीटीओ सीमा, कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन यादव व 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कमान अधिकारी कर्नल एपीएस पटवाल के दिशा निर्देश में समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्त...