रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला सभागार में हुई। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस एवं शिक्षा विभाग की टीम बनाकर निरंतर जागरूकता व चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने के लिए धूम्रपान के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता व चेकिंग अभियान चलाया जाए। विद्यालयों के भीतर व बाहर तंबाकू मुक्त परिसर का सूचना पट्ट लगाया जाए। डीएम ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद विक्रय प्रति...