देवघर, जनवरी 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत, तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के लिए सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंधा में तंबाकू निषेध पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें तंबाकू से दूर रखने के लिए जागरूक करना था। कार्यक्रम में बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही तंबाकू के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम, कोटपा-2003 की चार प्रमुख धाराओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इनमें धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध, धारा 5 में तंबाकू उत्पादकों के विज्ञापन पर ...