साहिबगंज, जनवरी 29 -- साहिबगंज। शिक्षा विभाग की ओर से शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित नगरपालिका उत्क्रमित गर्ल्स हाई स्कूल में मंगलवार को तम्बाकू व उसके उत्पादों से होने वाली हानि को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को नशा मुक्ति अभियान व तम्बाकू से होने वाले हानि आदि पर विस्तार से बताया गया। मौके पर डीईओ दुर्गानंद झा, बालिका शिक्षा प्रभारी शबनम तबस्सुम के अलावा रांची से आई टीम के सदस्यों में रिंपल झा व भोला पांडेय ने नशा मुक्ति अभियान व तम्बाकू मुक्त अभियान पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया। बच्चों को तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारी व हानि को लेकर जागरुक करने पर जोर दिया गया। स्कूल के आसपास का क्षेत्र तम्बाकू मुक्त बन सके इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने को कहा गया। फोटो:6, कैप्सन: नशा मुक्ति अभियान पर ...