बोकारो, जून 1 -- बेरमो। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बेरमो में शपथ लिया गया। साथ ही जगह-जगह जागरूकता रैली निकाली गई। फुसरो स्थित बेरमो थाना प्रांगण में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली। गोमिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ महादेव कुमार महतो व जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने प्रखंड-अंचल गर्मियों को शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने कहा कि हम सभी मिलकर तंबाकू मुक्त स्वास्थ्य और समृद्ध झारखंड तथा भारत का निर्माण करें। अखिल विश्व गायत्री परिवार चंद्रपुरा प्रखंड द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त जनजागरण रैली निकाली गई। नशा मुक्ति जन जागरण रैली दुग्दा बांधडीह मोड़ हीरक रोड से बांधडीह, अमराटांड़, दुग्दा जी टाइप कॉलोनी व दुग्दा मार्केट होते हुए दुग्दा गायत्री यज्ञशाला पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में गायत्री परिवार के...