चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में सोमवार को तम्बाकू निषेध को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की गई। जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल की मुक्ति बिरुवा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी दलबल के साथ चक्रधरपुर पवन चौक से भारत भवन चौक तक छापेमारी की। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकना, नाबालिगों को तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने तथा कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर तम्बाकू नहीं बेचना है। साथ ही जो दुकानदारों तम्बाकू का विज्ञापन करते पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दुकानदारों को तम्बाकू का विज्ञापन नहीं लगाना है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। लेकिन आगे से क...