बोकारो, नवम्बर 4 -- तम्बाकू छोड़ने के अगले 24 घंटे में ही हार्ट अटैक का खतरा कम नावाडीह, प्रतिनिधि। राजकीयकृत प्लस टू उवि पेंक एवं उवि गोनियाटो में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को तम्बाकू छोड़ने से क्या फायदे है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला परामर्शी मोहम्मद असलम एवं छोटेलाल दास द्वारा बच्चों को बताया गया कि 13 से 15 आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत बच्चे झारखण्ड में तम्बाकू का सेवन करते हैं जो कि कक्षा 7 से 10 के विद्यार्थी होते हैं। अगर कोई तम्बाकू खाता है और वह आज से छोड़ना शुरू करता है तो उसका आगे चलकर बहुत फायदा नजर आयेगा। तम्बाकू छोड़ने के अगले 8 घण्टे में ही आक्सीजन का स्तर सामान्य होने लगता है, तम्बाकू छोड़ने के...