प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित डेंटल विभाग की ओपीडी में मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मरीजों को जागरूक करते हुए बताया गया कि तम्बाकू का सेवन करने वाले कितनी तेजी से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सिंह संग चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को डेंटल चेयर पर लिटाकर शीशे में उनके दांतों व मसूड़ों पर तम्बाकू के रिएक्शन के निशान दिखाए। दांत साफ रखने के तरीके बताते हुए करीब 100 मरीजों को मुफ्त में टूथपेस्ट बांटे गए। कुछ मरीजों के दांतों में सेंसेविटी पाई गई तो उन्हें अलग से टूथपेस्ट दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...