पाकुड़, मई 31 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सदर प्रखंड के नवीनगर पंचायत भवन में तम्बाकू सेवन के विरुद्ध विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में तंबाकू सेवन करने से होने वाले गंभारी बीमारी समेत दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख, सहायक गंगाराम टुडू ने संयुक्त रूप से तम्बाकू सेवन करने से होने वाले गंभीर नुकसान के बारे में जानकारी दिया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे ...