सासाराम, मई 6 -- सासाराम, एक संवाददाता। अस्थमा फेफड़ों की बीमारी है, जो लोगों के जीवन को काफी प्रभावित करती है। इस बीमारी को समय पर इलाज नहीं कराया गया, तो यह लोगों के लिए जटील और घातक सिद्ध हो जाती है। इस अस्थमा बीमारी होने के कई कारण होते है। लेकिन, इसमें तम्बाकू के धुएं और धूल के कण के चलते भी अस्थमा जैसी सांस की बीमारी का शिकार हो सकते हैं। जिससे लोगों को जागरूक और सर्तक करने की जरूरत है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों से कहीं। उन्होंने कहा कि आस्थमा मरीजों को सांस लेने में दर्द और कठिनाई होती है। कारण कि इस बीमारी में वायुमार्ग में सूजन और सिकुड़न बनता है। इन दौरान गर्मियों में काफी कठिनाईयों होती है। कारण कि गर्मी के दिन में हीटवेव से लोग प्रभावित होते है। हीटवेव स...