पाकुड़, जून 14 -- पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकु उपयोग के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने उपस्थित गणमान्य लोग सहित स्वास्थ्य कर्मियों को 2 मई से 26 जून तक विशेष अभियान के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर डॉ. भरत भूषण भगत ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में इस वैश्विक पहल का उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही नई पीढ़ी और दुनिया भर में तंबाकू सेवन को रोके जाने और इसके सेवन के दुष्प्रभाव से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मौके पर डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर ...