कोटद्वार, मई 31 -- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को एकेश्वर ब्लाक के पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू और इसके उत्पादों के सेवन से स्वयं, परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य तथा एन एस एस के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि समाज में तम्बाकू उत्पादों के बढ़ते प्रचलन को रोकने और भावी पीढ़ी को इसके स्वास्थ्य जोखिमों से बचाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में पहली बार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने की पहल की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकड़ों के अनुसार हर साल दुनियाभर में 80 लाख से अधिक लोगों की मौत तम्बाकू से सम्बन्धित बीमारियों के कारण होत...