पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों और इसके नियंत्रण के उपायों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इन रथों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाएगा। जहां ये ऑडियो और प्रचार सामग्री के माध्यम से आम जनता को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देंगे। यह लोगों को तंबाकू छोड़ने क...