चाईबासा, नवम्बर 3 -- चाईबासा । तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एएनएम प्रशिक्षण स्कूल चाईबासा के सभागार में आयोजित किया गया । प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में 15 प्रखंड के कुल 32 नवनियुक्त एमपीडब्ल्यू ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू आज समाज में एक बड़ी चुनौती के विषय पर एवं तम्बाकू की लत पर चर्चा करन था । जिला तम्बाकू नियंत्रण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता अनूप बागे ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए "तम्बाकू की लत एवं तम्बाकू में निर्भरता पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि तम्बाकू की लत एक ऐसी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति जहाँ पर तम्बाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति तम्बाकू के उपयोग को बंद नहीं कर पाता है एवं एक ऐसी स्थिति जहाँ तम्बाकू सेवन करने की...