गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। किशोरों में तम्बाकू की रोकथाम के लिए एम्स द्वारा शुरू किए जा रहे प्रोजेक्ट 'उम्मीद में स्वास्थ्य विभाग भी सहयोगी बनेगा। इस दिशा में एम्स जिन शिक्षण संस्थानों में काम करेगा, वहां से संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और स्वास्थ्यकर्मी मदद करेंगे। यह जानकारी सीएमओ डॉ. राजेश झा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट 'उम्मीद को लेकर एम्स की तरफ से शनिवार को हुई वर्चुअल कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई है। इस कार्य के साथ साथ विभाग ने जिले के करीब दो सौ स्कूलों में तम्बाकू के प्रति जनजागरूकता की मुहिम छेड़ने का भी फैसला लिया है। इस काम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की भी मदद ली जाएगी । इसके लिए शनिवार को जि...