कन्नौज, जून 1 -- कन्नौज, संवाददाता। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों, ओपीडी एवं तीमारदारों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही जागरूकता संबंधित पम्पलेट का वितरण भी किया गया। साथ ही तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर चलाए गए अभियान में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर भी हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। यात्रियों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में अवगत कराया गया। इसी प्रकार बस स्टाप पर स्टेशन इन्चार्ज द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा कन्डक्टर, ड्राइवर एवं यात्रियों को तम्बा...