मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। तम्बाकू का उपयोग व इसका सेवन कई प्रकार के कैंसर जैसे फेफड़े, स्वरयंत्र, मुंह, ग्रासनली, गला, मूत्राशय, गुर्दे, यकृत, पेट, अग्न्याशय, बृहदान्त्र और गर्भाशय ग्रीवा के साथ-साथ तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया के प्रमुख कारणों में से एक है। ऐसा अनुमान है कि तम्बाकू के सेवन के कारण हर साल 1 करोड़ से अधिक लोग मारे जाते हैं। यह बातें दंत रोग विशेषज्ञ व आईडीए राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ प्रेम कुमार ने मोतिहारी में गुहार व संघर्ष एकेडमी द्वारा वश्वि तंबाकू निषेध दिवस और डेंटल हेल्थ पर शनिवार को आयोजित सेमिनार में कही। कहा कि तंबाकू ना केवल केवल जीवन को धीरे-धीरे खत्म करता है। बल्कि यह दंत कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की भी मुख्य वजह है। समय रहते इसकी रोकथाम ही बचाव है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के बीच ...