मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । तम्बाकू उत्पाद और सिगरेट की बिक्री और सेवन करने के खिलाफ मुख्यालय के निर्देश और एसपी के आदेश पर जिले भर में कोटपा अधिनियम के तहत अभियान चलाकर जुर्माना वसूल करते हुए सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों को जब्त किया गया।मंगलवार को जिले भर में चले अभियान के दौरान 48 चालान से 91 सौ रुपया जुर्माना वसूल किया गया। सबसे अधिक कोतवाली थाना द्वारा 20 चालान काट कर 04 हजार रुपया जुर्माना किया गया।वासुदेवपुर थाना द्वारा 9 चालान से 18 सौ जुर्माना इसी तरह अन्य थाना द्वारा जुर्माना किया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोटपा छापेमारी दल के नोडल पदाधिकारी सह मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में जिला भर के विभिन्न थाना की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर तम्बाकू उत्पादों को जब्त किया गया। शहरी क्षेत्र में चले अभियान में...