सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, एक संवाददाता। पश्चिम चंपारण में 4 व 5 अक्टूबर को आयोजित चौथा बिहार राज्य तमो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में राज्यभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें जिले की लगभग 50 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में अजय कुमार, आकाश, शालू, निधि, ब्यूटी, सनी, आर्यन, आदित्य, हैप्पी, प्रेम, आयुष, सुधांशु, अमृतराज, रेहान, अनन्या, सुधांशु, राधा राणा, अनुज, प्रशिक्षु, शोएब, रितेश, सुमित व पंकज शामिल हैं। सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ियों में आरुषि व हिमांशु का नाम शामिल है। वहीं ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं में अंकुल, राजा, आयुष सिद्दीकी, ऋतिक व अक्सा आदि रहे। सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को तमो मार्शल आर्ट एसोसिएशन की ओर स...