मधुबनी, जनवरी 7 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के झंझारपुर-निर्मली रेलखंड पर स्थित तमुरिया स्टेशन के यात्रियों के लिए नए साल में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से की जा रही मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तमुरिया स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर (पीआरएस) शुरू करने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस काउंटर का शुभारंभ इसी जनवरी महीने में होने की प्रबल संभावना है। वर्तमान में तमुरिया और इसके आस-पास के ग्रामीणों को लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण (रिजर्वेशन) कराने के लिए झंझारपुर या घोघरडीहा स्टेशन तक जाना पड़ता है। इस नई सुविधा के शुरू होने से न केवल तमुरिया, बल्कि लखनौर प्रखंड के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अब यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे स्...