मधुबनी, जून 28 -- लखनौर। थाना क्षेत्र के तमुरिया में जानकी दास पोखरा के निकट शनिवार की रात दो पक्षों के बीच तीन राउंड फायरिंग हुई। घटना का कारण आपसी गुटबाजी में बाता बाती बताया जाता है। फायरिंग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। 112 वाहन पुलिस के साथ पीएसआई डिम्पल कुमारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का छानबीन कर रही है। सूचना मिलते ही झंझारपुर के डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा तथा थानाध्यक्ष कार्तिक भगत घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि तीन राउंड हवाई फायरिंग की बात लोगों के द्वारा बताई गई है। छानबीन शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...