संवाददाता, दिसम्बर 5 -- काशी-तमिल संगमम-4 के आयोजन में हिस्सा लेने यूपी आए श्रद्धालुओं के पहले बैच का आगमन गुरुवार की देर शाम अयोध्या में हुआ। इन श्रद्धालुओं को सायं छह बजे यहां पहुंचना था लेकिन काशी से प्रयागराज में संगम स्नान के लिए भेजे गए इन श्रद्धालुओं को प्रयागराज से अयोध्या पहुंचने में देर हो गयी और रात्रि करीब दस बजे पहुंचे। पांच अलग-अलग लग्जरी बसों से यहां आए करीब ढ़ाई सौ श्रद्धालुओं का रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार के साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। पुनः चेन्नई से आए विशेष प्रतिनिधियों का भी स्वागत कर उन्हें श्रीराम आडीटोरियम ले जाया गया। इन श्रद्धालुओं के विलंब से पहुंचने के कारण रामलला का दर्शन शुक्रवार को कराया जाएगा। गोरखपुर -लखनऊ हाइवे पर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय यात्री बस अड्डा व निषाद राज गुह...