गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में रविवार महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुए। इसमें मराठी फाल्कन्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाबी टाइग्रेस को 33-28 से हराया। फाल्कन्स ने रेड और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। तमिल लायनेस और पंजाबी टाइग्रेस ने महिला सेमीफाइनल में जगह बना ली है। देर शाम तक लीग मुकाबलों में तेलुगू चीता बनाम हरयाणवी ईगल्स और भोजपुरी लेपर्डेस बनाम तमिल लायनेस के बीच मुकाबला हुआ। लीग की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल सोमवार शाम 7 बजे मराठी वल्चर्स और पंजाबी टाइगर्स के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड्स के बीच खेला जाएगा। लीग का फाइनल 30 अप्रैल को होगा। गुरुग्...