धनबाद, मई 27 -- धनबाद। धनबाद से लापता हुआ 15 वर्षीय किशोर तमिलनाडू के मायलादुथूराई में बरामद हुआ। बच्चा मूक - बधिर है। बच्चा चार माह पूर्व धनबाद से लापता हो गया था। लापता होने के बाद ही तामीलनाडू में आरपीएफ ने बच्चे को बरामद कर लिया था। लेकिन शिनाख्त नहीं होने के कारण चार माह से वह तामिलनाडू के मायलादुथूराई में ही शेल्टर होम में रहा रहा था। बच्चे का आधार कार्ड पटना होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी। किसी तरह धनबाद के पते का पता चला। स्थानीय प्रशासन ने धनबाद सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया। पते का सत्यापन होने के बाद तामिलनाडू आरपीएफ किशोर का लेकर धनबाद सीडब्ल्यूसी पहुंची। यहां उसके परिजनो को सौंप दिया गया। चार माह के बाद बच्चे को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। किशोर का पिता धनबाद में ही एक पूर्व जज के यहां कुक का काम करता था। मामले...