गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-65 के प्रज्ञानम स्कूल में चल रहे अंडर- 9आयु वर्ग की 38वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। दूसरे दिन महिला-पुरुषों खिलाड़ियों ने दो मैच जीतकर दो अंकों के साथ बढ़त बनाए है। इसमें तमिलनाडू-महाराष्ट्र की लड़कियों ने शुरूआती दौर में दबदबा बनाया है। वहीं वेस्ट बंगाल के लड़कें शतरंज में आगे चल रहे है। लड़कियों में वेस्ट बंगाल की आर्यहि भट्टाचार्य, सृजनी नस्कर, प्रदयुता जाना, राजस्थान की पोषिता पालीवाल, महाराष्ट्र की अदीना मोहंती, गिरिशा प्रसन्ना पै, नारायणी उमेश मराठे, अन्वी दीपक हिन्ज, तमिलनाडु की देनिया, काशिका, सुबृक्षा, हर्षिका, मधुमिता, छत्तीसगढ़ की अनिरुधि अनंत, स्वरा बोरख़डे, उत्तर प्रदेश की निर्विका अरोड़ा, गुजरात की रैना अजय ...