भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार से तमिलनाडु में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम का विजय अभियान जारी है। गुरुवार को टीम का मैच तक्षशिला विश्वविद्यालय से था, लेकिन तक्षशिला की टीम के न आने के कारण टीएमबीयू की टीम को वॉकओवर मिल गया। वहीं लीग मैच में मणिपुर विश्वविद्यालय की टीम को टीएमबीयू की टीम ने 35-17, 35-19 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। टीम की ओर से सूरज कुमार, अंकित कुमार शर्मा, बिट्टू कुमार, सायन दास, मन्नू कुमार, अभिषेक राज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...