नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- रामनारायण श्रीवास्तव नई दिल्ली। तमिलनाडु में अपनी अहम उपस्थिति दर्ज कराने और सत्ता बदलाव के लिए कोशिश कर रही भाजपा छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, उसकी प्रमुख सहयोगी अन्नाद्रमुक को कई दलों को लेकर आपत्ति है, जिसके चलते सत्तारूढ़ द्रमुक गठबंधन को मजबूत विपक्षी चुनौती देने में दिक्कत आ रही है। अभिनेता विजय के नेतृत्व वाली टीवीके को लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थिति है। भाजपा की कोशिश राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाने की है ताकि उसके लिए ज्यादा अवसर बन सके। द्रविड़ राजनीति का गढ़ तमिलनाडु अभी भी राष्ट्रीय दलों के लिए चुनौती बना हुआ है। लंबे समय से भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रमुख क्षेत्रीय दलों अन्नाद्रमुक व द्रमुक के साथ जुड़कर अपनी राजनीति करती रही हैं। अभी कांग्रेस सत्तारूढ़ द्रमुक गठबंधन का हिस्सा है,...