मोतिहारी, अगस्त 8 -- सुगौली, निसं। थाना के लमौनिया गांव से तमिलनाडु कमाने गए युवक की 06 अगस्त को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक लमौनिया गांव निवासी विजय महतो का पुत्र रंगीला कुमार (21) बताया जाता है। तामिलनाडु पुलिस ने वहीं पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार करा दिया। मृतक के तीन अन्य भाई भी वहीं मजदूरी करते है। जो दाह संस्कार के बाद उसका अस्थि लेकर आ रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु से उसके भाइयों द्वारा दी गई जानकारी पर वहां के पुलिस द्वारा लीपापोती किए जाने से स्थानीय लोगों में रोष है। इस मामले में मनप्रीत ठाकुर ने गांव में ही धरना कर तमिलनाडु सरकार का विरोध दर्ज कराया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस मामले की जांच करने तथा मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की। पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर यहां जीरो एफआईआर दर्ज की है। उसके पेड़...