नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव की हलचल बढ़ गई है। तमिलनाडु के प्राभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल मंगलवार को चेन्नई पहुंचे। उनके साथ सह प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल भी हैं। यहां दोनों नेता राज्य ईकाई के नेताओं से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। यूं कह सकते हैं कि बीजेपी ने अपनी तरफ से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। चेन्नई में बीजेपी के मुख्यालय में पीयूष गोयल का स्वागत किया गया। इस दौरान सीनियर नेता टी नागर, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, राज्य में बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, अरविंदमेनन, सुधार रेड्डी, तमिलसाइ सौंदराजन और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव प्रभारी का पदभार संभालने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर गोयल अन्नाद्रमुक के महासचिव के. पलानीस्वामी ...