नई दिल्ली, जुलाई 11 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य के 1000 साल पुराने 63 प्राचीन मंदिरों के पुनरुद्धार का काम शुरू करवा दिया है। सरकार की तरफ से बताया गया कि इस काम के लिए 100 करोड़ की राशि जारी की गई है। यह काम राज्य हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की देख-रेख में किया जाएगा, जो कि मंदिर के ढांचे में बिना किसी बदलाव के इसको संपन्न करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां सचिवालय में एक किताब का भी विमोचन किया। इसके साथ ही स्टालन ने स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से 99.35 करोड़ की लागत में बनाई गईं स्कूली सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। इससे पहले स्टालिन ने बुधवार को राज्य के विपक्षी नेता पलानी स्वामी पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा की डबिंग आवाज बताया था। आपको बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुन...