नई दिल्ली, अगस्त 6 -- तमिलनाडु के नमक्कल जिले के वेप्पगौंडनपुथुर गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने पत्नी और बेटे को अलग कमरे में बंद कर दिया था। इस वारदात की चौंकाने वाली वजह भी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, यह खौफनाक घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की है। आरोपी की पहचान एम. गोविंदराज के रूप में हुई है, जिसने पहले अपनी बेटियों प्रतीक्षाश्री (10), ऋतिकाश्री (7) और देवाश्री (6)की क्रूरता पूर्वक हत्या की और फिर चाकू से अपना गला काटकर जान दे दी।पत्नी और बेटे को कमरे में किया बंद घटना के वक्त गोविंदराज की पत्नी भारती (26) और उनका एक साल का बेटा अग्नेश्वरन दूसरे कमरे में थे। पुलिस ने बत...