नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- अभिनेता विजय की तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी ने तमिलनाडु में वोटर रोल का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) करने के इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। टीवीके ने एडवोकेट दीक्षिता गोहिल, प्रांजल अग्रवाल, शिखर अग्रवाल और यश एस. विजय के जरिए याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि तमिलनाडु समेत दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर प्रोसेस करने के लिए 27 अक्तूबर को जारी ईसीआई के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि एसआईआर आर्टिकल 14, 19, 21, 325, और 326 के तहत संवैधानिक सुरक्षा का घोर उल्लंघन है और यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के की धारा 21 और 23 के कानूनी प्रावधानों के विपरीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...