नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ के दौरान मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है। मृतकों में छह बच्चे, नौ पुरुष और 16 महिलाएं शामिल हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टीवीके (तमिलगा वेट्ट्री कज़गम) प्रमुख और अभिनेता विजय ने नामक्कल में यह रैली आयोजित की थी। तमिलनाडु के करूर हॉस्पिटल में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। पीटीआई के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वहां पर हालात बिगड़ने लगे। इस घटना के बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बयान आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए करूर अस्पताल से आई खबरों को चि...