लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ार गांव निवासी हौडा महतो का पुत्र मुकेश महतो तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम जिला स्थित कुंदूर में मजदूरी करने गया था। लेकिन वह वहां से लापता हो गया। इसकी जानकारी देते हुए मुकेश की बड़ी बहन रीता देवी ने बताया कि मेरा भाई पांच फरवरी सात फरवरी को पहुंचा। घर पर संपर्क कर बताया कि पहुंच गए है। आठ फरवरी को प्रभा नाम के कम्पनी में काम करने गया हुआ था। काम से लौटने के बाद भी और रविवार को भी फोन से बातें हुईं। परंतु उसके बाद से संपर्क नहीं होने लगा। तो परिजनों ने उसके साथी उरु निवासी बिनोद महतो से संपर्क किया। तो उसने बताया कि उसका फोन बंद है। कहीं पता नहीं चल रहा है। मुकेश महतो तीन छोटे-छोटे बच्चों और बूढ़े मां-बाप को पत्नी और बहन के सहारे छोड़ कमाने तमिलनाडु राज्य ...