फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद। यदि आप दक्षिण भारत के व्यंजनों के शौकीन है और वहां का वास्तविक स्वाद लेना चाहते हैं, तो अरावली की वादियों में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आ जाइये। यहां पर तमिलनाडु से आए वीके रामनाथन अपने दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेकर पहुंचे हैं। इनकी स्टॉल का नाम तमिलनाड़ फूड जंक्शन है। वीके रामनाथन ने के पास 14 से अधिक तरह के डोसे उपलबध हैं।तमिलनाडु का स्वाद पर्यटकों को देने के लिए वहीं से मसाले मंगवाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास घी सादा डोसा, घी मसाला डोस, घी कट डोसा, बटर मसाला डोसा, बटर चीज डोसा, बेनी मसाला डोसा, बायर उत्पम, नूडल कट डोसा, नूडल मसाला डोसा, बेनी पेरी, चीज पेरी-पेरी डोसा, चीज मसाला डोसा, चीज पेरी-पेरी कट डोसा, स्पेशल मटका डोसा उपलब्ध है। इसके अलावा इडली सांबर, इडली वड़ा सांबर, इडली फ्...