नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- नागपट्टिनम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य पर हिन्दी थोपने की कोशिश कर रही है। इसे मंजूर नहीं किया जाएगा। शनिवार को गायक और डीएमके नेता नागोर ईएम हनीफा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उदयनिधि ने कहा कि हनीफा ने करुणानिधि के साथ मिलकर पेरियार के हिन्दी थोपने के विरुद्ध संघर्ष को आगे बढ़ाया। युवाओं को इस इतिहास को जानना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...