प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। नई अमृत भारत एक्सप्रेस 16601/02 इरोड-जोगबानी प्रयागराज होकर चलेगी। इरोड(तमिलनाडु) स्टेशन से हर गुरुवार 25 सितंबर से और जोगबानी स्टेशन से 28 सितंबर हर रविवार से संचालन होगा। जोगबनी से गुरुवार सुबह 8:10 बजे चलकर रात डेढ़ बजे छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में इरोड से सुबह 7:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे छिवकी पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...