दिव्या चंद्रबाबू, अप्रैल 27 -- तमिलनाडु के विवादित मंत्री और वरिष्ठ डीएमके नेता सेंथिल बालाजी और के पोनमुडी ने रविवार रात राज्य कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही बालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने पद और आजादी के बीच एक का चयन करने को कहा था। उनका इस्तीफा शीर्ष अदालत में उनकी अगली सुनवाई की पूर्व संध्या पर आया है। पोनमुडी को महिलाओं, शैव और वैष्णव धर्म पर उनके अश्लील मजाक के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने फटकार लगाई थी। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए बालाजी के भारी-भरकम विभागों बिजली, और आबकारी एवं निषेध को क्रमशः परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर और आवास मंत्री एस मुथुसामी को आवंटित किया है। आबकारी विभाग राज्य द्वारा संचालित शराब एकाधिकार तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) को नियंत्रित करता है। पोनमुडी के वन ...