लखनऊ, सितम्बर 30 -- आईआईएम रोड यादव चौराहे से मंगलवार को पुलिस टीम ने तमिलनाडु के पांच शातिरों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपये के मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, दो बाइकें बरामद हुई हैं। एडीसीपी उत्तरी डॉ. अमोल मुरकुट के मुताबिक मडियांव पुलिस, उत्तरी जोन की सर्विलांस व क्राइम ब्रांच टीम ने तमिलनाडु निवासी कार्तिक सीनिवासन, मुत्तू, गोपाल, हरि व अजय नारायण को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 65 मोबाइल, 15 लैपटॉप, दो टैबलेट, दो बाइकें आदि कुछ उपकरण बरामद हुए हैं। यह लोग लखनऊ व पड़ोसी जिले में चोरी करते थे। चोरी का माल एकत्र कर तमिलनाडु व अन्य प्रांतों में ले जाकर बेचते थे। यह आरोपी सोमवार को चोरी का बरामद माल बैगों में भरकर ले जा रहे थे। तभी इनको आईआईएम रोड पर यादव चौराहे के पास दबोच गया। आरोपी कार्तिक सीनिवासन के ख...