मोतिहारी, जुलाई 19 -- रक्सौल, हिसं। तमिलनाडु से सामान लेकर नेपाल जा रहे एक ट्रक चालक राजा नालायायन (47) की हरदिया के गम्हरिया गांव के पास एनएच 28 स्थित बालाजी ट्रांसपोर्ट के पास अचानक हार्ट अटैक होने से गुरुवार की रात मौत हो गयी। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची व वहां पड़े ट्रक चालक को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद आधार कार्ड व अन्य कागजात के आधार पर परिवार से सम्पर्क किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...