नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एस श्रीनिवासन, वरिष्ठ पत्रकार तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अब जब सिर्फ सात महीने बचे हैं, तो वहां की राजनीति में हलचल लाजिमी है। इसमें जहां एक ओर डीएमके के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन अच्छी स्थिति में है, तो वहीं दूसरी ओर अन्नाद्रमुक-भाजपा वाला विपक्षी गठजोड़ है। मगर तमिलनाडु के मुकाबले को अभिनेता विजय त्रिकोणीय बना रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में वह 'एक्स' फैक्टर साबित हो सकते हैं। बीते शनिवार को चेन्नई से 332 किलोमीटर दूर तिरुच्चिरापल्ली (त्रिची) से विजय ने अपना चुनावी अभियान शुरू किया। त्रिची हवाई अड्डे से सभास्थल तक के मार्ग में उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़े जनसैलाब का आलम यह था कि 20 मिनट की इस दूरी को पूरा करने में उन्हें पांच घंटे लग गए। उनको सुनने के लिए उमड़ी भारी भीड़ ने त्रिची की सड़कों को जाम कर दिया। ...