नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमति जताई है। याचिका में तिरुपरमकुंद्रम में स्थित पत्थर के एक दीप स्तंभ 'दीपथून' में दरगाह के निकट अरुलमिघु सुब्रमणिय स्वामी मंदिर के श्रद्धालुओं को परंपरागत 'कार्तिगई दीपम' दीपक जलाने की अनुमति देने के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी इै। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका को पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने पर विचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...