नई दिल्ली, जनवरी 2 -- डीएमके के शासन वाले तमिलनाडु और भाजपा के शासन वाले उत्तर प्रदेश के बीच में कर्ज आधारित तुलना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने अपनी असहमति जताई थी। इसको लेकर अब भाजपा ने उनकी आलोचना की है। भाजपा की तरफ से कहा गया कि चिदंबरम की तरफ से जो बयान दिया गया है, वह आगामी चुनाव को देखते हुए दिया गया है, यह पूरी तरह से सच को छिपाने वाला राजनीतिक वक्तव्य है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर चिदंबरम पर तंज कसते हुए तमिलनाडु भाजपा के नेता नारायणन तिरुपथी ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री की दलीलें पहली नजर में तो सही नजर आती हैं, लेकिन यह आर्थिक प्रबंधन और कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़े अहम मुद्दों को जानबूझकर नजरअंदाज करती हैं। गौरतलब है कि पूर्व वित्तमंत्री ने एक सभा के दौरान कहा था कि किसी राज्य की अर्थव्यवस्था का मूल्यांकन उसके द्वारा ...