हापुड़, नवम्बर 10 -- कोयंबटूर तमिलनाडु में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत सम्मेलन में हापुड़ संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संस्कृत भारती के जिला संयोजक आचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि संस्कृत भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत सम्मेलन में हापुड़ से 14 कार्यकर्ताओं सहित चार परिवारों ने भाग लिया है। चारों परिवार में सभी लोग संस्कृत बोलते हैं। जिसमें प्रांत मंत्री प्रभाकर मणि त्रिपाठी, आचार्य कुशल देव, डॉ.शिवकुमार आर्य, आचार्य प्रदीप कुमार, मीनाक्षी शर्मा आदि ने परिवार सहित सम्मलित होकर संस्कृत भारती द्वारा आयोजित संस्कृत सेमिनारों के माध्यम से संस्कृत को सरल एवं रुचि पूर्वक कैसे पढ़ाया जाए, आदि पर विचार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...