नई दिल्ली, जनवरी 14 -- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में गठबंधन के घटकदलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई है। कांग्रेस ने डीएमके पर अधिक सीट और चुनाव के बाद सरकार बनने पर सत्ता में हिस्सेदारी का दबाव बढ़ा दिया है, लेकिन डीएमके फिलहाल सत्ता में हिस्सेदारी की बात मानने को तैयार नहीं है। कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन काफी पुराना है। दोनों ने गठबंधन में कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़े हैं। इसके बावजूद डीएमके ने कांग्रेस को कभी तमिलनाडु की सत्ता में हिस्सेदारी नहीं दी। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस केंद्र की सत्ता में डीएमके को अहम मंत्रालय देती रही है। इसीलिए, कांग्रेस नेता इस बार सत्ता में हिस्सेदारी मांग रहे हैं। पार्टी कम से कम 40 सीटों पर दावेदारी कर रही है, जबकि डीएमके 25 सीट देना चाहती है। प्रदेश सरकार में मंत्री आई परेयासामी साफ ...